Saturday, September 21, 2013

The foundation-stone laying ceremony of Kishangarh Airport

21-September-2013 13:43 IST
PM’s address at the foundation-stone laying ceremony
Following is the text in Hindi, of the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh’s address at the foundation-stone laying ceremony of Kishangarh Airport, in Rajasthan today: 

“आज का दिन एक यादगार दिन है। आज किशनगढ़ हवाई अड्डे को पूरी तरह से कार्यशील हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के project की आधारशिला रखी गई है। यह एक ऐसा project है जो इस क्षेत्र में विकास की बहुत सारी नई संभावनाएं पैदा करेगा। 

मैं अपने कैबिनेट साथी श्री अजीत सिंह जी और Civil Aviation Ministry और Airports Authority of India के उन तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने इस project को इस मुकाम तक पहुंचाया है। मैं, राजस्थान के मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत जी को बधाई देता हूं, जिन्होंने राजस्थान राज्य के फ़ायदे के लिए इस project तथा तमाम अन्य योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है।

आज ही के दिन जयपुर में मेट्रो योजना की आधारशिला भी रखी जाएगी। मेट्रो project विकास के रास्ते पर श्री अशोक गेहलोत जी का एक और साहसिक कदम होगा। उनको राजस्थान की जनता की भलाई की जो फ़िक्र है वो काबिले तारीफ़ है।

श्री सचिन पायलट, बहुत दिनों से यह कोशिश करते रहे हैं कि किशनगढ़ हवाईअड्डे को विकसित करने का काम जल्द से जल्द शुरू हो। मैं उनकी मेहनत और लगन की भी बहुत तारीफ करता हूं। मैं समझता हूं कि यह राजस्थान की जनता की खुशकिस्मती है कि उन्हें श्री सचिन पायलट जैसे प्रतिनिधि मिले हैं।

राजस्थान दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां की सांस्कृतिक विरासत बहुत ही समृद्ध है। इस राज्य की कुदरती खूबसूरती, दिलचस्प रीति-रिवाज, गौरवशाली इतिहास और अनोखी कलाओं की वजह से ही यहाँ का पर्यटन उद्योग इतना विकसित हो पाया है। दरअसल इस राज्य का सबसे प्रसिद्ध स्थान अज़मेर यहां से थोड़ी ही दूरी पर है। अज़मेर में हज़रत ख़्वाजा मुईनउद्दीन चिश्ती जी की दरगाह है, जिसको सभी धर्मों के लोग पवित्र मानते हैं।

इस इलाके में कई और खूबसूरत और प्रसिद्ध स्थान हैं। पुष्कर ब्रह्मा जी के मंदिर और वहां लगने वाले वार्षिक मेले के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ब्यावर, नागौर और चित्तौड़गढ़ शहर पूरे देश के लिए संगमरमर, कपड़ा और cement उद्योगों की दृष्टि से बहुत अहमियत रखते हैं।

हालांकि यह क्षेत्र सड़क और रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है, लेकिन यहां हवाई सुविधाओं की कमी रही है। यहां के लोगों के लिए सबसे नज़दीक हवाई अड्डा जयपुर है, जो यहां से लगभग 150 कि.मी. दूर है। 

किशनगढ़ हवाई अड्डा पूरी तरह बन जाने से वह सभी पर्यटक इस क्षेत्र में आसानी से पहुंच सकेंगे, जो हवाई मार्ग के रास्ते यहां आना चाहते हैं। इससे पर्यटन, कारोबार और तीर्थयात्राओं को बहुत बढ़ावा मिलेगा और इसकी वजह से इस क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास में बहुत तेजी आएगी। 

हमारे देश में अक्सर हवाई अड्डों को आमतौर पर अमीरों के लिए एक सहूलत माना जाता है। लेकिन अब air connectivity विकास के लिए एक जरूरत बन गई है। हवाई मार्ग की कमी किसी भी क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में एक बड़ी बाधा हो सकती है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस project के पूरा होते ही इसके फायदे पूरी तरह सामने आने लगेंगे।

देश में हवाई अड्डों का बुनियादी ढांचा विकसित करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता रही है। मुझे खुशी है कि Civil Aviation Ministry ने इस दिशा में कड़ी मेहनत की है। हालांकि शुरुआत में देश के महानगरों में बड़े-बड़े हवाई अड्डे बनाने पर ज़ोर दिया गया, लेकिन अब छोटे-छोटे शहरों में छोटे हवाई अड्डों का एक network विकसित करने की एक महत्वाकांक्षी योजना लागू की जा रही है। हमारी योजना से देश के विभिन्न शहरों और कस्बों में 100 से अधिक छोटे हवाई अड्डे बनाए जाएंगे जिनकी वजह से पूरा देश हवाई यातायात से आसानी से जुड़ जाएगा। किशनगढ़ हवाई अड्डे का विकास इस कोशिश के तहत शुरु किया जाने वाला पहला project है। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में देश और राजस्थान के लोग ऐसे ही कई और हवाई अड्डे बनते हुए देखेंगे। 

पिछले 10 सालों के दौरान, हमारे देश में हवाई यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। आने वाले वक्त में यह संख्या और भी बढ़ेगी। पिछले साल हवाई यात्रियों की संख्या देश भर में 16 करोड़ थी और 2020 के अंत तक इसके 30 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। हमारे देश में हवाई अड्डों के विकास के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि तेजी से बढ़ती हुई हवाई यातायात की जरूरतें पूरी हो सकें। इसके लिए सरकार और निजी क्षेत्र – दोनों को ही भारी निवेश करने की आवश्यकता है। 

मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि राजस्थान जैसे राज्य ने अधिक से अधिक छोटे हवाई अड्डे बनाए जाने की अहमियत को बखुबी समझ लिया है। मुझे विश्वास है कि इस काम में Civil Aviation Ministry इस राज्य को पूरा-पूरा सहयोग देगी।

अपनी बात खत्म करने से पहले मैं हम सबकी उस महान विरासत का ज़िक्र करना चाहूंगा जो अजमेर में मौज़ूद है। ख़्वाजा मुईनउद्दीन चिश्ती जी की दरगाह भाईचारे और शांति की एक शानदार मिसाल पेश करती है। दरगाह में सभी धर्मों के लोग दुआ मांगने आते हैं। मेरा यह मानना है कि हमें इस पवित्र दरगाह से जो सीख मिलती है वह आज उस वक्त और भी महत्वपूर्ण है जब देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ है। नफरत और हिंसा से जुड़ी सोच और कामों से किसी को भी फ़ायदा नहीं होता है। भारत सहनशीलता, सभी धर्मों का सम्मान और अपने से अलग विचारधाराओं का आदर करने जैसे सिद्धांतों की बुनियाद पर ही एक महान राष्ट्र बना है। हमारे देश में विविध धर्मेां, समुदायों, भाषाओं एवं जाति के लोगों के बीच हमेशा शांतिपूर्ण संबंध रहे हैं। हम सब के सामने एकमात्र रास्ता यह है कि हम इन महान परंपराओं का पूरी तरह पालन करें।

Civil Aviation Ministry और राज्य सरकार ने इस ऐतिहासिक दिन पर मुझे यहाँ आने का निमंत्रण दिया, इसके लिए मैं उन्हें हार्दिक धन्यवाद देता हूं। मैं इस project को और आप सबको अपनी बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं।” (PIB)
***NK/SK

Friday, February 1, 2013

National Awards for E-Governance

01-February-2013 16:27 IST
16th National Conference on 11-12 February in Jaipur
The Department of Administrative Reforms and Public Grievances, Government of India, in association with the Department of Electronics & Information Technology, Government of India and the Department of Information Technology & Communication, Government of Rajasthan, is organizing  16th  National Conference on e-Governance on 11 - 12 February, 2013 in Jaipur, Rajasthan.
The National Conference on e-Governance has been providing a platform to policy makers, practitioners, industry leaders and academia to deliberate, interact and recommend actionable strategies.  In this scenario, the 16th National Conference on e-Governance based on the theme of “Towards an Open Government” seeks to explore effective strategies for social, financial & digital inclusion and transformation in governance through innovation and technology.           To recognise and promote excellence in implementation of e-Governance initiatives, the Department of Administrative Reforms and Public Grievances, Government of India, presents National Awards for e-Governance every year. 
Category of Awards are:
A) Excellence in Government Process Re-engineering
B) Exemplary Horizontal Transfer of ICT-based Best Practice
C) Outstanding Performance in Citizen-Centric Service Delivery
D) Innovative Usage of Technology in e-Governance
E) Exemplary Usage of ICT by PSUs
F) Best Government Portal
G) Sectoral Award (Focus Sector – Social Sector Programs)
Gold, Silver and Bronze icons will be awarded in each category.  State-wise award are as follows: Assam-01, Karnataka-01, Gujrat-04, Jharkhand-01, Andhra Pradesh -02, Odisha- 02, Rajasthan-01, Madhya Predesh-02., Jammu & Kashmir -01, Bihar-01, Govt. of India -01.
The list of initiatives being awarded this year in various categories is as follows:


Category 1 -  Excellence in Government Process Re-engineering
GOLD
Computerisation of Registration (Panjeeyan) Project in Assam”,  Revenue and Disaster Management Department, Government of Assam
SILVER
Transformation of Mineral and Administration through e-Governance (Geology and Mining)”, Department of Mines and Geology, Government of Karnataka
BRONZE
Online Voting System (OVS)”, State Election Commission, Gujarat
Category 2 -  Exemplary Re-Use of ICT Based Solutions
GOLD
XLN–Xtended Licensing & Laboratory Node of SALES”, Food & Drugs Control Administration, Gujarat
SILVER
Electronic Benefit Transfer through BC Model at Pragya Kendras”, Jharkhand Agency for Promotion of IT, Department of IT, Government of Jharkhand
BRONZE
IT enabled services in Gurukulam institutions”, APTWREIS (Gurukulam), Tribal Welfare Department, Government of Andhra Pradesh
Category 3 - Outstanding performance in Citizen-Centric Service Delivery
GOLD
Students Academic Management System (SAMS)”, Department of Higher Education, Government of Odisha
SILVER
Mail Network Optimization Project”, Department of Posts, Government of India
BRONZE
Use of ICT for Delivering Mechanized Agricultural Implements”  & “Effective Monitoring of Input Delivery System through ICT”, Directorate of Agriculture & Food Production, Government of Odisha
Category 4 -  Innovative use of Technology in e-Governance
GOLD
iBHUGOAL”,  Information Technology Department, Government of Bihar  and National Informatics Centre, Bihar
SILVER
Measuring Physical Accessibility to Healthcare Network and Population Coverage Modeling in J&K State using Geo-informatics”, Directorate of Environment & Remote Sensing, Government of J&K
BRONZE
MAGIC: Mineral Administration and Governance Using ICT”, Commissionerate of Geology and Mining, Government of Gujarat
Category 5 -  Innovative use of ICT by PSUs for Customer’s Benefits
GOLD
Integrated System for Online Generation of Electrical Specifications for Transformers”, Informatics Center (IFX), Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL), Bhopal
SILVER
EPIMRS”, IT Wing, Eastern Power Distribution Company of A.P. Limited.
BRONZE
iMINE (IT Intervention for Managing Integrated Networked Enterprise)”, Information Technology Department, Gujarat Mineral Development Corporation Limited (GMDC)
Category 6 -  Best Government Portal
GOLD
RPSC e-Governance”, Rajasthan Public Service Commission, Ajmer
Category 7 - Specific Sectoral Award - Focus Sector – Social Sector Programmes
GOLD
SPARSH – Special Project for Assistance, Rehabilitation & Strengthening of Handicapped – A healing touch for disabled, old age and destitute”, Directorate Social Justice, Government of Madhya Pradesh and National Informatics Center, Madhya Pradesh

****                                                                                        PIB                    

KSD/SAMIR/RV